दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

WhatsApp Channel Join Now


दुर्गापुर, 19 मार्च (हि.स.)। दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत गई। घटना दुर्गापुर स्थित कुरुलियाडांगा के मिलनपल्ली की है, जहां एक प्रौढ़, उसकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों के शव मिले हैं। मृतक की शिनाख्त अमित मंडल के तौर पर है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अमित मंडल का शव घर के भीतर लटका हुआ मिला। जबकि कमरे में पलंग पर उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव पड़े थे। रविवार अहलेसुबह लोगों को घटना की खबर मिली, जिसके बाद स्थानीय लोग घर के सामने इकट्ठा हो गए। उनका दावा है कि दंपति और उनके बच्चों की हत्या की गई है। दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद करने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के पीछे अमित के चचेरे भाई का हाथ है। वह अमित के फोन पर धमकी भरे संदेश भेजता था। हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/भानुप्रिया

Share this story