महिला समेत चार घुसपैठियों को असम पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा
गुवाहाटी, 20 अगस्त (हि.स.)। असम पुलिस ने निचले असम के धुबड़ी से पकड़ी गयी बांग्लादेशी महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को असम पुलिस ने बीती रात वापस बांग्लादेश भेज दिया। वर्तमान में पड़ोसी देश बांग्लादेश में अराजक स्थिति और सत्ता परिवर्तन के चलते हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल जवान लगातार कड़ी चौकसी बरत रहे हैं, इसके बावजूद मौका पाकर बांग्लादेशी नागरिक चोरी-छिपे घुसपैठ की कोशिशों में हैं।
पुलिस के अनुसार ढाका डिवीजन की निवासी लिपी अख्तर ने 18 अगस्त की सुबह 24 घंटे बस और नाव यात्रा के बाद भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। सुखचर के एक घर में पनाह लेने के बाद वह नाव से धुबड़ी पहुंच गयी, जहां उसे असम पुलिस ने पकड़ा था। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को बताया कि असम पुलिस ने बीती रात लिपी अख्तर को बांग्लादेशी प्राधिकरण को सौंप दिया।
दूसरी ओर, बीती रात असम पुलिस ने त्रिपुरा के रास्ते भारत में घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें राजशाही जिले के अखिला गांव निवासी अबू सईद, राजशाही जिले के गोदागरी गांव निवासी असदुल इस्लाम और राजशाही जिले के गोदागरी गांव निवासी मोहम्मद सरवर हैं। तीनों बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों का इरादाा दक्षिण भारत के राज्य चेन्नई जाने का था। असम पुलिस ने इन तीनों नागरिकों को भी वापस बांग्लादेश भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।