गबन केस में तमिलनाडु के तिरुवलंगडू डाकघर के पूर्व उप पोस्टमास्टर को दो साल की जेल

गबन केस में तमिलनाडु के तिरुवलंगडू डाकघर के पूर्व उप पोस्टमास्टर को दो साल की जेल
WhatsApp Channel Join Now
गबन केस में तमिलनाडु के तिरुवलंगडू डाकघर के पूर्व उप पोस्टमास्टर को दो साल की जेल


नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तमिलनाडु की अदालत ने गबन मामले में तिरुवलंगडु उप डाकघर के पूर्व उप पोस्ट मास्टर वीसी धनलक्ष्मी को 2 वर्ष की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआई ने वीसी धनलक्ष्मी के खिलाफ सीबीआई ने 29 दिसंबर 2016 को मामला दर्ज किया था।

आरोपित ने वर्ष 2006 से 2011 की अवधि के दौरान विभिन्न खाताधारकों के बंद डाक आवर्ती जमा (आरडी) खातों को पुनः चालू कर बंद किया। इस दौरान विभिन्न डाक घर खाता धारकों की जानकारी के बगैर आरडी खातों से आंशिक निकासी करके डाक विभाग की 30,91,534/- रुपये की धनराशि का गबन किया। इसके लिए झूठी प्रविष्टियां की गईं और झूठे व मनगढ़ंत वाउचर बनाए गए। जांच पूरी होने के बाद आरोपित के खिलाफ 29 जुलाई 2017 को आरोप पत्र दायर किया गया था। सीबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story