पूर्व राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को बीएचयू में राष्ट्रीय संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को बीएचयू में राष्ट्रीय संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन


वाराणसी, 20 सितंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। इसमें देशभर के 300 आयुर्वेदाचार्य शामिल होंगे और जैविक खेती, स्वदेशी गाय एवं पंचगव्य चिकित्सा पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

इसका आयोजन बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय एवं चिकित्सा विभाग और नागपुर के देवलापार स्थित गो-विज्ञान अनुसंधान केंद्र और नई दिल्ली के भारतीय गोवंश रक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें स्वदेशी गाय, जैविक खेती और पंचगव्य चिकित्सा पर दो दिनों तक देशभर के करीब 300 आयुर्वेदाचार्य विस्तृत चर्चा करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद संगोष्ठी में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचे। उनका लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story