रामनाथ कोविंद ने रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
रामनाथ कोविंद ने रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन


रामनाथ कोविंद ने रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन


शाहजहांपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को जिले के हरदोई बाईपास स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे और आश्रम के संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कोविंद रामचंद्र जी महाराज के आवास पर भी गए।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने बाबू जी के जीवन के बारे में और उनसे मिलने वाले लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बाबूजी रुपये का इस्तेमाल बहुत सोचकर करते थे। उन्होंने अभ्यासियों से कहा कि यह स्थान तीर्थस्थल के समान है। उन्होंने अभ्यासियों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के लोगों के लिए बाबूजी की महिमा बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं श्री रामचंद्र मिशन आश्रम के जोनल इंचार्ज दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story