राष्ट्रधर्म के पूर्व संपादक आनन्द मिश्र 'अभय' का निधन
लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व संपादक आनन्द मिश्र 'अभय' का गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बाराबंकी में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बाराबंकी में ही किया जाएगा। आनन्द मिश्र अभय लगभग 18 वर्षों तक राष्ट्रधर्म के संपादक रहे।
राष्ट्रधर्म के निदेशक सर्वेश चन्द्र द्विवेदी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि राष्ट्रधर्म के संपादक बनने से पहले आनन्द मिश्र सरकारी सेवा में थे। राज्य शासन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाते हुए 31 दिसंबर 1989 को सेवानिवृत्त हुए। लेखन में रुचि होने के कारण सेवानिवृत्ति के बाद वे लखनऊ के विश्व संवाद केंद्र से जुड़े। वर्ष 1997 में उन्हें राष्ट्रधर्म का संपादक बनाया गया।
राष्ट्रधर्म के प्रबंधक डॉ. पवन पुत्र बादल ने कहा कि अभय जी हिंदी के श्रेष्ठ विद्धान थे। उन्होंने हमें पत्रकारिता सिखाई। राष्ट्रधर्म परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।