अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार


हैदराबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। आंध्र प्रदेश सीआईडी के ​​अधिकारियों ने प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी और आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी मुंबई की अभिनेत्री कादंबरी जटवानी के उत्पीड़न मामले में की गई है। अंजनेयुलु ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य किया। वह पूर्व मुख्यमंत्री जगन के प्रति बेहद वफादार रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से आंध्र प्रदेश स्थानांतरित किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीआईडी ​​अधिकारी जटवानी मामले की पूरी जांच करेंगे। अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में अंजनेयुलु दूसरे आरोपित हैं। इस मामले में विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांतिराना टाटा और आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर की झूठी शिकायत पर पुलिस ने जटवानी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अभिनेत्री जटवानी की शिकायत पर विद्यासागर के अलावा पीएस अंजनेयुलु, कांतिराना और विशाल गुन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Share this story