क्रिसमस ट्री सजाने का पुराना तरीका भूल जाइए, इन 7 क्रिएटिव डेकोरेशन की हर कोई करेगा तारीफ

WhatsApp Channel Join Now

क्रिसमस का त्योहार नजदीक आ चुका है. इसाई समुदाय के लोग अपने घरों की साफ सफाई और सजावट में लग चुके हैं. इस त्योहार में क्रिसमस ट्री लगाने और उसे सजाने की परंपरा सालों पुरानी है. लेकिन क्रिसमस ट्री को केवल लाइटिंग और स्टार्स के साथ सजाना पुराना हो चुका है. ऐसे में इस क्रिसमस आप कुछ यूनिक और क्रिएटिव तरीके से ट्री को सजाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम ऐसे कुछ आइडिया देंगे जिसे अपनाकर अपनाने पर आपका क्रिसमस ट्री बिल्कुल अलग नजर आएगा. और हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा.

Christmas Tree Decoration Ideas: क्रिसमस ट्री सजाने का पुराना तरीका भूल  जाइए, इन 7 क्रिएटिव डेकोरेशन की हर कोई करेगा तारीफ

थीम बेस्ड क्रिसमस ट्री की सजावट करें

इस क्रिसमस ट्राई करें कि आपका ट्री थीम बेस्ड हो. इसके लिए आपके पास बेस्ट ऑप्शन है व्हाइट एंड गोल्ड थीम. इसमें सफेद लाइट्स, गोल्ड बॉल्स और स्नोफ्लेक्स लगता है. इसके अलावा रेड-ग्रीन क्लासिक थीम भी अच्छा है. जिसमें पारंपरिक तरीके क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वुडन और नेचुरल थीम भी बेस्ट ऑप्शन होता है. इसमें लकड़ी के ऑर्नामेंट, पाइन कोन, जूट की रस्सी का इस्तेमाल होता है. यह ट्री को प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक देता है.

फोटो मेमोरी ट्री बनाएं

इस क्रिसमस ट्री को सिर्फ सजावट नहीं बल्कि यादों का खजाना बनाएं. इसमें आप परिवार की पुरानी तस्वीरें, बच्चों की ड्रॉइंग, खास पलों के छोटे नोट्स आपकी पुरानी सुनहारी यादों को फिर से ताजा कर देगा. ये आइडिया खासतौर पर परिवार के साथ मनाए जाने वाले क्रिसमस को और भावनात्मक बना देता है.

लाइट्स से करें एक्सपेरिमेंट

हर बार आप एक जैसी फेयरी लाइट्स की लगाते हैं तो उसकी जगह आप वॉर्म येलो लाइट्स, कैंडल शेप LED लाइट्स, ट्विंकल और रनिंग लाइट्स को नीचे से ऊपर स्पाइरल शेप में लगाएं, इससे ट्री ज्यादा आकर्षक दिखता है.

Give Your Christmas Tree A Stylish Look With These 5 Trendy Themes - इस बार क्रिसमस  ट्री को इन 5 ट्रेंडी थीम्स से दें स्टाइलिश लुक, बदल जाएगी आपके घर की वाइब|  Navbharat Live

गिफ्ट बॉक्स को बनाएं सजावट का हिस्सा

अक्सर लोगों द्वारा दिये गये गिफ्ट्स को नीचे रख दिए जाते हैं, जिससे ट्री खराब लगने लगता है. बेहतर होगा कि इस बार छोटा गिफ्ट बॉक्स ट्री पर टांगें. इसके लिए आप रंगीन पेपर की रैपिंग और रिबन का इस्तेमाल करें और उस पर नाम लिखे टैग को लगाएं. यह ट्री को पर्सनल टच देता है.

ईको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री सजावट

अगर आप पर्यावरण का ध्यान रखना चाहते हैं, तो पेपर स्टार्स, सूखे पत्ते और फूल, कपड़े या जूट से बने डेकोरेशन आइटम बेहतरीन विकल्प है. यह सजावट आज के समय में ट्रेंडिंग के साथ साथ सेफ भी है.

First time decorating a Christmas tree by myself

टॉप स्टार को बनाएं खास

ट्री के ऊपर लगने वाला स्टार सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. लेकिन अगर आप मार्केट में मिलने वाले स्टार के बजाय हाथ से बना स्टार का इस्तेमाल करें. अगर आप मार्केट से ले भी तो लाइट वाला स्टार को प्रीफर करें. इसके अलावा आप बच्चों के साथ मिलकर DIY स्टार भी बना सकते हैं. यह पूरे ट्री का फोकस पॉइंट बन जाता है.

Christmas Tree Decoration Idea (क्रिसमस ट्री को घर पर कैसे सजाएं): Christmas  Tree Decoration Ideas At Home, In Office, Christmas Tree Types, Christmas  Tree Drawing, Christmas Tree Decor Items, Christmas Tree Lights,

छोटे घरों के लिए मिनी क्रिसमस ट्री आइडिया

अगर आपके घर में जगह कम है तो दीवार पर ट्री शेप लाइट्स, टेबल टॉप मिनी ट्री, बुक्स या लकड़ी से बना DIY ट्री भी बना सकते हैं. इससे आपको कम जगह में भी क्रिसमस का पूरा एहसास मिलेगा.

Share this story