विदेश सचिव तीन दिवसीय यात्रा पर भूटान जायेंगे
नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा आज से पड़ोसी देश भूटान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय का कहना है कि यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के क्रम का हिस्सा है। विदेश सचिव अपनी यात्रा के दौरान भूंग के किंग और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भूटान के विदेश सचिव एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।