विदेश मंत्री जयशंकर 30 जून को जाएंगे कतर

विदेश मंत्री जयशंकर 30 जून को जाएंगे कतर
WhatsApp Channel Join Now
विदेश मंत्री जयशंकर 30 जून को जाएंगे कतर


नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 30 जून को कतर का आधिकारिक दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान, वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि विदेश मंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने में सक्षम बनाएगी।

उल्लेखनीय है कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो उच्च स्तरीय यात्राओं के नियमित आदान-प्रदान से चिह्नित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14-15 फरवरी 2024 को कतर का दौरा किया था और कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ चर्चा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुशील/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story