सिंधुदुर्ग जिले के घने जंगल में लोहे की जंजीर से बंधी विदेशी महिला को पुलिस ने छुड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
सिंधुदुर्ग जिले के घने जंगल में लोहे की जंजीर से बंधी विदेशी महिला को पुलिस ने छुड़ाया


मुंबई, 27 जुलाई (हि. स.)। सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में स्थित रोनापाल सोनुरली गांच के मध्य कराड़ी पहाड़ी के घने जंगल में लोहे की जंजीर से बंधी एक विदेशी महिला को पुलिस ने मुक्त कराया है। पुलिस ने विदेशी महिला को सिंधुदुर्ग जिला उप अस्पताल में भर्ती करवाया है । पुलिस विदेशी महिला को जंगल में लाने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह ग्रामीण अपने जानवर लेकर पहाड़ी के पास आए थे। तभी जंगल में से महिला के रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक विदेशी महिला लोहे की जंजीर से बंधी पड़ी थी और रो रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना सावंतवाड़ी पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद सावंतवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने तत्काल जंगल में पहुंच कर विदेशी महिला को लोहे की जंजीरों से अलग किया और महिला को जिला उप अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story