कुलगाम में एक नागरिक आवास के भीतर निर्मित आतंकवादी ठिकाने को सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला

WhatsApp Channel Join Now
कुलगाम में एक नागरिक आवास के भीतर निर्मित आतंकवादी ठिकाने को सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला


कुलगाम, 8 जुलाई (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में एक नागरिक आवास के भीतर एक सावधानीपूर्वक निर्मित आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अलमारी के अंदर चतुराई से छिपाए गए इस बंकर में चार आतंकवादी छिपे हुए थे जो शनिवार रात को एक मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारी अब आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की संभावना की जांच कर रहे हैं।

सोशाल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सुरक्षा अधिकारियों को नागरिक घर में एक अलमारी के पीछे छिपे छोटे, अच्छी तरह से गढ़े गए कंक्रीट के ठिकाने का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुलगाम जिले के चिन्निगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी बलिदान हुआ था।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story