डॉ. कर्ण सिंह ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. कर्ण सिंह ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को दी बधाई


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लाेगाें काे पहली बार अपने राजनीतिक विचाराें काे प्रकट करने का माैका मिला है, इसका वे स्वागत करते हैं। राज्य में एक दशक बाद बिना किसी हिंसा के चुनाव हुए हैं, ये बहुत बड़ी बात है। डॉ. सिंह ने कहा कि उनकी अगली इच्छा है कि जम्मू-कश्मीर काे पूर्ण राज्य का दर्जे मिले।

डॉ. कर्ण सिंह ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह बात कही। डॉ. सिंह वर्ष 1965 से 1967 तक जम्मू-कश्मीर के प्रथम राज्यपाल रहे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में नेशनल कॉन्फेंस को 42, भाजपा को 29, कांग्रेस 06, पीडीपी - 03, माकपा, आम आदमी पार्टी और जेपीसी को एक-एक सीट मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story