नकुलनाथ के लिए चुनाव इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट: अनुराग ठाकुर

नकुलनाथ के लिए चुनाव इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट: अनुराग ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
नकुलनाथ के लिए चुनाव इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट: अनुराग ठाकुर


पांढुर्णा, 13 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय खेल सूचना प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंज्वाय करते हैं। नकुलनाथ के लिए चुनाव एक इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। इस बार जनता उन्हें एंजॉय करने के लिए सभी पदों और जिम्मेदारी से मुक्त कर देगी। अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार नकुलनाथ हिट विकेट या क्लीन बोल्ड होंगे।

अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पांढुर्णा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त 2023 में 24 घंटे में ही पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से अलग करके प्रदेश का 54वां जिला बनाया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 सितंबर को 314 करोड़ रुपये की लागत से जामसांवली हनुमान मंदिर के हनुमान लोक के निर्माण का शिलान्यास किया था, जो शीघ्र पूरा हो जायेगा। पहले चरण का निर्माण कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में पिछले 111 साल तक छिंदवाड़ा से नैनपुर, मंडला फोर्ट, जबलपुर तक छोटी लाइन से यात्रियों को सफर कराने वाली नैरोगेज ट्रेन दिसंबर 2015 में बंद हो गई थी। नैरोगेज को ब्राडगेज में बदली गयी। 24 अप्रैल 2023 को रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके बाद इस रूट में एक बार फिर छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला, जबलपुर और उत्तर पूर्व से जुड़े शहरों तक ब्राडगेज ट्रेन का सफर शुरू हो गया। रेलवे दोहरीकरण की मांग भी जल्द ही पूरी की जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरसिंहपुर रोड के चार फाटक रेलवे ब्रिज का विस्तारीकरण की लंबे समय से मांग की जा रही है जो जल्दी ही पूरी हो जाएगी। कोरोनाकाल के समय से पांर्ढुना में कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बंद है जिन्हें फिर से शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेल सुविधाओं से उद्योग धंधों का विकास होता है और उद्योग धंधों के विकास से रोजगार उपलब्ध होते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की आवश्यकता है, जो आज तक नहीं मिला है। छिंदवाड़ा में टेबिल टेनिस हाल अधूरा पड़ा है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष वैशाली महाले, प्रकाशभाऊ ऊइके, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, जिला उपाध्यक्ष लोचन खवसे, कमलेश राठौड़, प्रवीण सिंह चौहान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story