केदारघाटी: सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी पर बनाया गया पैदल पुल बहा
रूद्रप्रयाग/केदारघाटी, 07 अगस्त (हि. स.)। उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केदारघाटी में आई आपदा के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग के लिए सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी पर बनाया गया पुल जल स्तर बढ़ने के चलते बह गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग मन्दाकिनी नदी पर आर्मी की ओर से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पैदल पुल तैयार किया गया था। मंगलवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ते ही यह पुल बह गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / Jitendra Tiwari / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।