त्रिपुरा के खाद्य संचालक निर्मल अधिकारी ने की मप्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन की प्रशंसा

त्रिपुरा के खाद्य संचालक निर्मल अधिकारी ने की मप्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन की प्रशंसा
WhatsApp Channel Join Now
त्रिपुरा के खाद्य संचालक निर्मल अधिकारी ने की मप्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन की प्रशंसा


-विदिशा जिले में क्रियान्वयन व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत को देखा

विदिशा/भोपाल, 04 दिसंबर (हि.स.)। त्रिपुरा राज्य के खाद्य संचालक निर्मल अधिकारी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान विदिशा जिले का भ्रमण किया। उन्होंने यहां जिले में क्रियान्वित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अवलोकन कर हितग्राहियों से संवाद किया और इसकी बारिकियों को जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में संचालित खाद्य वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन की सराहना की।

जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि त्रिपुरा के खाद्य संचालक ने विदिशा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का भ्रमण कर मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संचालन व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकान कुआखेड़ी, डाबर तथा नगरीय क्षेत्र में प्रियदर्शिनी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निर्मल अधिकारी ने उचित मूल्य दुकानों में भंडारित खाद्यान्न (गेंहू, फोर्टीफाइड चावल, शक्कर, फोर्टीफाइड नमक) की गुणवत्ता का परीक्षण किया। साथ ही खाद्यान्न उठाव, प्रदाय एवं वितरण की प्रक्रिया की सूक्ष्मता से समीक्षा की गई। त्रिपुरा के खाघ संचालक ने उचित मूल्य दुकानों में उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की एवं संचालित व्यवस्था के संबंध में प्रतिपुष्टि की गई।

जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना की भी जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विदिशा जिले में कुल 17 सेक्टर में राशन परिवहन हेतु युवाओं को ऋण पर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में संचालित कुल उचित मूल्य दुकानें, संलग्न परिवार, परिवार श्रेणियां, वितरण किए जा रहे खाद्यान्न की मात्रा, बायोमेट्रिक वितरण, मॉनिटरिग, निरीक्षण व्यवस्था इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी से अवगत कराया।

त्रिपुरा के खाद्य संचालक अधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन दुकानों की संचालन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि त्रिपुरा राज्य में पीडीएस वितरण प्रणाली को और अधिक जनहितैषी बनाए जाने हेतु यहां के उपायों का भी उपयोग कर त्रिपुरा राज्य में भी प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे संबंधितों को समय पर अनाज मिल सकेगा।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिपुरा के खाद्य संचालक निर्मल अधिकारी को शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। रविवार को यहां निर्वाचन परिणामों की घोषणा हुई। मतगणना के उपरांत दूसरे दिन सोमवार को त्रिपुरा राज्य जाने से पहले उन्होंने विदिशा जिले में पीडीएस वितरण प्रणाली का अंतरीय अध्ययन उपरांत त्रिपुरा में भी लागू कर उक्त व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने की पहल के उद्देश्य से यह भ्रमण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story