विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार से अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर
Dec 23, 2024, 18:24 IST
WhatsApp Channel
Join Now
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर जाएंगे। डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत से अमेरिका की पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 24-29 दिसंबर तक संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करेंगे। वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए समकक्षों से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा