वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया। इसके साथ ही इससे संबंधित एक फोटो को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने बुधवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया है। वित्त मंत्री ने जारी एक संदेश में कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के जरिए हमारे लोकतंत्र के इस बहुमूल्य उत्सव में शामिल हों, अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहराएं और http://HarGharTiranga.com पर सेल्फी साझा करें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस अभियान में देश का हर व्यक्ति शामिल हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।