विदेश मंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से की मुलाकात
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार को श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति अनुरा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दी।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों देशों और क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए चल रहे सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और भारत-श्रीलंका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की ।
विदेश मंत्री आज श्रीलंका की यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अपने समकक्ष के विजिथा हेराथ के साथ कोलंबो में व्यापक और विस्तृत वार्ता की। विदेश मंत्री ने उन्हें एक बार फिर नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी। इस दौरान दोंने नेताओं ने भारत-श्रीलंका साझेदारी के विभिन्न आयामों की समीक्षा की। उन्हें श्रीलंका के आर्थिक पुनर्निर्माण में भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।