एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 22वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। वे आज बैठक में भाग लेने किर्गिस्तान के बिश्केक पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री 25-26 अक्टूबर के दौरान बिश्केक में अन्य एससीओ सदस्य देशों के अपने समकक्षों से मिलेंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री ने एक्स पर स्वागत के लिए डिप्टी एफएम मोल्दोगाज़िएव काे धन्यवाद दिया और बताया कि वे एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिश्केक पहुंचे हैं। एससीओ में उत्पादक आदान-प्रदान की आशा करते हैं और किर्गिज़ नेतृत्व से मिलना और हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाना इस यात्रा का एक उद्देश्य है।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) यूरेशिया में एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है। यह राजनीतिक, आर्थिक और रक्षा मुद्दों पर सहयोग पर केंद्रित है। इसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।