सूरतः रनवे पर उड़ान को तैयार एयर इंडिया की फ्लाइट की विंग सीढ़ी से टकराई
विंग को नुकसान होने से बेंगलुरू की उड़ान रद्द
अहमदाबाद, 29 जून (हि.स.)। नई दिल्ली से शुक्रवार रात सूरत पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट सूरत से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरते समय वहां से हटाई जा रही सीढ़ी से टकरा गई। इससे फ्लाइट के विंग को काफी नुकसान पहुंचा। इससे बेंगलुरू जा रही फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। यात्रियों को दूसरे दिन की फ्लाइट या रिफंड का ऑप्शन दिया गया।
जानकारी के अनुसार सूरत हवाईअड्डा पर सीआरजे और एटीआर स्तर की 72 से 78 सीटर विमान के यात्रियों को विमान से उतारने-चढ़ाने के लिए मैनुअल सीढ़ी का उपयोग किया जाता है। विमान आने-जाने के दौरान इस सीढ़ी को विमान के साथ कनेक्ट किया जाता है। शुक्रवार रात एयर इंडिया का विमान दिल्ली से सूरत पहुंच कर ऐप्रन पर पार्क था और बेंगलुरू जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान सीढ़ी को हटाया जा रहा था कि विमान के विंग के साथ सीढ़ी से टकरा गई। इससे विंग को क्षति पहुंची है।
घटना के संबंध में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को जानकारी दी गई, जिसके बाद जांच का आदेश दिया गया। हवाईअड्डा प्राधिकरण की तकनीकी टीम फिलहाल विमान के विंग की मरम्मत में जुटी है। घटना को लेकर सूरत से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसके कारण यात्रा को तैयार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को दूसरे दिन यानी शनिवार को बेंगलुरू की दूसरी फ्लाइट में भेजने या रिफंड प्राप्त करने का विकल्प दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।