आरईसी लिमिटेड और आरवीएनएल के बीच पांच साल का करार

आरईसी लिमिटेड और आरवीएनएल के बीच पांच साल का करार
WhatsApp Channel Join Now
आरईसी लिमिटेड और आरवीएनएल के बीच पांच साल का करार


नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। आरईसी लिमिटेड ने अगले 5 वर्षों में आरवीएनएल द्वारा निष्पादित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 35,000 करोड़ रुपये तक के वित्तपोषण के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इन परियोजनाओं में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब परियोजनाएं, रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, सड़क, बंदरगाह और मेट्रो परियोजनाएं शामिल हैं। आरईसी के निदेशक (वित्त) अजॉय चौधरी और आरवीएनएल निदेशक (संचालन) राजेश प्रसाद ने आरईसी के सीएमडी वीके देवांगन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत 1969 में स्थापित एक महारत्न सीपीएसई, विद्युत-बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक ऋण और अन्य वित्त उत्पाद प्रदान करता है। इसमें उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन जैसी नई प्रौद्योगिकियां शामिल हैं। आरवीएनएल, रेल मंत्रालय के अधीन एक अनुसूची 'ए' नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। यह भारतीय रेलवे की लगभग 30 प्रतिशत बुनियादी ढांचागत आवश्यकताओं को पूरा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story