बिहारः मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 4 बच्चों सहित 5 की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बिहारः मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 4 बच्चों सहित 5 की मौत


पटना, 16 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामपुर मनी गांव में बुधवार एक दलित बस्ती में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई।

जिलाधिकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में सकरा प्रखंड क्षेत्र के बरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि गांव में आग में झुलसने से 4 बच्चों सहित 5 की मौत हो गई है। अंचलाधिकारी को अभिलंब घटनास्थल पर भेजा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मौके पर कैंप कर रहे हैं। परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

डीएम ने बताया कि गांव के गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। आग की लपेटें ज्यादा तेज थी, जिसकी वजह से बच्चे निकल नहीं पाए। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story