आगरा में एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, पांच की मौत, तीन जख्मी
आगरा, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कुबेरपुट कट के पास एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात एक कार का टायर फटने से पांच बारातियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों में दूल्हे का भाई भी है। यह बारात ग्रेटर नोएडा से देवरिया जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के निवासी संतोष की बरात देवरिया जा रही थी। रास्ते में कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी चंदन कुमार (32), बिहार के गौतम कुमार (25), सुदेश कुमार (28), संजीव शर्मा (30) और प्रवीण (30) के रूप में हुई है। नोएडा निवासी कुलदीप यादव एवं राहुल यादव और गाजियाबाद के अजय कुमार की हालत गंभीर है। गौतम दूल्हे संतोष का भाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।