(अपडेट) सुकमा : महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) सुकमा : महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद


(अपडेट) सुकमा : महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद


-एक नक्सली 05 लाख का इनामी

सुकमा, 13 अगस्त (हि.स.)। जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से मंगलवार को महिला सहित पांच नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 05 लाख रुपये का इनाम है। इनामी नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में रहा सक्रिय था। गिरफ्तार सभी नक्सली जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के निवासी है।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल, डीआरजी का बल एवं सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम मिसीगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान मिसीगुड़ा केे जंगल-पहाड़ी चिकोमेट्टा के पास कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर सभी ने नक्सल संगठन में काम करना बताया।

गिरफ्तार नक्सलियों में पांच लाख इनामी नक्सली उईका चैतू (30) पूर्व एसीएम, परमिली एरिया कमेटी सदस्य, कुंजाम सुखलाल (35) मिलिशिया सदस्य इंद्रावती एरिया, पदाम हुंगा (24) मिलिशिया सदस्य जीआरडी कमांडर, महिला उईका लखे (35) सीएनएम सदस्य चिन्नागेलुर एरिया, पदाम सन्नू (35) मिलिशिया सदस्य शामिल हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बीजीएल सेल, दो जिलेटीन रॉड, कोर्डेक्स वॉयर, डेटोनेटर सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गयी है।

नक्सलियों से पूछताछ में बताया कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के आए थे। नक्सलियों के खिलाफ जगरगुण्डा थाना में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story