बीजापुर : एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सली गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने बुधवार सुबह मारुड़बाका के जंगल से एक लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।सुरक्षा बलों ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री, पर्चे और बैटरियां बरामद की हैं।

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उसूर, सीआरपीएफ 229 बटालियन और कोबरा 201, 205, 206 की संयुक्त टीम ने नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पांच नक्सलियों को दबोच लिया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके थैलों से माओवादी प्रचार सामग्री, पर्चे और छोटी-बड़ी एवरेडी बैटरियां बरामद हुईं।

गिरफ्तार नक्सलियाें में एक लाख का इनामी मारुड़बाका डीएकेएमएस अध्यक्ष नारायण भंडारी, डीएकेएमएस सदस्य धरमा काका, डीएकेएमएस सदस्य नीला काका, डीएकेएमएस सदस्य किस्टा ध्रुवा और आरपीसी मिलिशिया सदस्य रामबाबू पुनेम शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से तलाशी के दौरान नक्सली प्रचार सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story