राजस्थानः बीकानेर में एक परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या
बीकानेर, 14 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर जिले में मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर में गुरुवार दोपहर एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। इनमें पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। चार लोगों के शव फंदे पर लटके हुए मिले और एक सदस्य ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगाया है।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंचीं। फिलहाल सभी शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पता चला है कि परिवार कर्ज के बोझ से दबा हुआ था।
जानकारी यह भी मिली है कि आत्महत्या करने वाले 35 वर्षीय हनुमान सोनी पुत्र गणेश सोनी का परिवार पिछले लगभग पांच वर्ष से अंत्योदय नगर में माताजी के मंदिर के सामने किराये के मकान में रहता था। हनुमान के एक लड़का व दो लडकियां बताई गई हैं। हनुमान के पिता बंगला नगर में रहते हैं।
जानकारी मिली है कि अंत्योदय नगर निवासी 35 वर्षीय हनुमान सोनी ने अपनी पत्नी विमला और तीन बच्चों ऋषि, मोनू और गुड्डू को फंदे पर लटका दिया जबकि खुद ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।