सुकमा में तीन महिला सहित पांच इनामी  माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा में तीन महिला सहित पांच इनामी  माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा/रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। सुकमा जिले में सक्रिय तीन महिला हार्डकोर माओवादी सहित पांच हार्डकोर माओवादियों ने गुरुवार काे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें तीन माओवादियों पर पांच -पांच लाख और दो पर दो-दो लाख सहित कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के बाद नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। पुलिस के बढ़ते प्रभाव के चलते आज प्लाटून नंबर 30, डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम कवासी दुला पिता कोसा (25 वर्ष) निवासी बडेसेट्टी पालोड़ी थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा, प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमाण्डर- मेडिकल टीम कमाण्डर पीपीसीएम सोड़ी बुधरा पिता पोज्जा (27 वर्ष) निवासी मुतोड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा तथा प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘‘ए’’ कमाण्डर मड़कम गंगी पति कवासी दुला पिता स्व. पोज्जा 27 वर्ष निवासी ईत्तापारा थाना फुलबगड़ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन तीनों आतंकवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घाेषित था।

इनके अलावा प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्या पोड़ियाम सोमड़ी पिता स्व. मंगडू (25 वर्ष) निवासी कोंडरे पदामपारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा तथा किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम पार्टी सदस्या एवं पूर्व डीव्हीसीएम- मड़कम आयते पिता स्व. देवा (35 वर्ष) निवासी दुरमा, मेहता थाना कोण्टा जिला सुकमा ने भी आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। इन दाेनाें पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। प्रशासन की ओर से आत्मसमर्पित करने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया। यह नक्‍सली आरओपी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने सहित अन्‍य घटनाओं में शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story