बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाही सहित पांच लाेगाें के शव मिले, अवैध संबंध हत्या की आशंका
पटना, 13 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में एक ही परिवार के पांच लाेगाें के शव मिले। पुलिस लाइन के क्ववाटर्र से मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही और उसके परिवार के चार सदस्यों के शव मिले। माैके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें सिपाही पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया गया है।
डीआईजी विवेकानंद के मुताबिक, सभी मृतक बक्सर के रहने वाले थे। शव के साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें महिला सिपाही नीतू कुमारी के पति पंकज ने हत्या की बात को स्वीकार की है। पंकज ने लिखा है कि पत्नी ने मेरी मां तथा दाेनाें बच्चाें की गला रेत कर हत्या कर दी। इसलिए उसने पत्नी काे मारकर खुद काे फांसी लगा ली। साथ ही उसने पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है।
डीआईजी ने बताया कि महिला सिपाही ने आरोपित पति से लव मैरेज की थी। उन्होंने बताया कि मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की हैं। आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। कल शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। घटना के बाद पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दरवाजों को सील कर दिया गया है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।