राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा,नवविवाहित दंपति सहित पांच की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा,नवविवाहित दंपति सहित पांच की मौत


जयपुर, 11 जून (हि.स.)। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-148) पर भटकाबास गांव के पास सुबह करीब 6:10 बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक (कैंटर) और जीप (तूफान) की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और शव वाहन में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) आनंद शर्मा के अनुसार, हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। रायसर थानाधिकारी रघुवीर ने बताया कि जीप में मध्य प्रदेश से लौट रहे करीब 14 से 15 बाराती सवार थे। उनमें नवविवाहित दंपति, परिजन और रिश्तेदार शामिल है। अधिकतर यात्री हादसे के समय नींद में थे। टक्कर के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निम्स अस्पताल, जयपुर भिजवाया। वहां घायलों का इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस कैंटर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का कारण मान रही है। आरोपित कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अब हाइवे पर यातायात सामान्य हो गया है।

रायसर थानाधिकारी रघुवीर के अनुसार, हादसे की पीड़ित परिवारों को दे दी गई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोनों परिवारों में शोक की लहर है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story