स्कॉर्पियो व मिनी बस की भीषण भिड़ंत में पांच की मौत व 20 घायल

स्कॉर्पियो व मिनी बस की भीषण भिड़ंत में पांच की मौत व 20 घायल
WhatsApp Channel Join Now
स्कॉर्पियो व मिनी बस की भीषण भिड़ंत में पांच की मौत व 20 घायल


झुंझुनू, 6 मई (हि.स.)। जिले के सिंघाना में थली गांव के पास सोमवार सुबह साढ़े दस बजे एक बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार सामने से आ रही मिनी बस से टकरा गयी। इस भीषण भिड़ंत में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बाइकसवार, स्कॉर्पियाे सवार तीन व्यक्ति और बस ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में बस सवार बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार करणवीर (25) पुत्र शीशराम सेना में जवान था। जो हमीरपुर का ही रहने वाला था और रविवार रात को ही छुट्टी लेकर ड्यूटी से घर आया था। करणवीर हाल ही में आर्मी में भर्ती हुआ था और जबलपुर में पोस्टेड था। सोमवार को करणवीर स्कॉर्पियो से अपने गांव हमीरवास से सिंघाना की तरफ जा रहा था। उसके साथ कार में रिंकू और उसका भांजा राहुल भी था। हमीरवास स्थित घर से निकलने के बाद पांच सौ मीटर दूर थली गांव के पास एक बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो सामने से आ रही बस में घुस गई। वाहनों की गति बहुत अधिक थी कि भीषण भिड़ंत मेें वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से पिचक गई। बस के शीशे टूट गए और ड्राइवर की शव सामने का कांच तोड़ते हुए डैशबोर्ड पर लटक गया। टक्कर के बाद कई लोग सड़क पर उछलकर गिर गए। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार करणवीर पुत्र शीशराम, रिंकू पुत्र बलवीर निवासी हमीरवास और कर्णवीर के भांजे राहुल की मौत हो गई। राहुल नारेडी निजामपुर (हरियाणा) का रहने वाला था। दुर्घटना में बाइक सवारसुरेश पुत्र प्रभुदयाल शोभाराम की ढाणी सेफरागुवार (खेतड़ी) और बस ड्राइवर हनुमान (45) पुत्र प्रभु सिंह मानपुरा (सिंघाना) की भी मौत हो गई। सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि मिनी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी और सिंघाना से बुहाना जा रही थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और बस सवार 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को लोडिंग वाहनों और एंबुलेस से सिंघाना हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

सिंघाना सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार कैलाश (55) पुत्र प्रहलाद, पवन, ढाणी हुक्मा निवासी मनीषा (18) पुत्री कृष्ण कुमार, सोनू (25) पुत्र महिपाल, सोनू जांगिड़ (22) पुत्र कृष्ण कुमार, अनिता (22), धर्मपाल, सुमन (34), भोमसिंह (50) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सिंघाना, डेढ़ महीने की बच्ची बेबी, संतोष (55), बलवंत (32) निवासी चिरानी, राजकी (40) निवासी सुल्ताना अहीरान, कार्तिक (4) निवासी सुल्ताना अहिरान, मोहित निवासी मेहाड़ा, सीमा पुत्री रामजीलाल निवासी बनवास, संतलाल (50) निवासी सिंघाना घायल हुए हैं। जिनका सिंघाना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

इसके अलावा रोशनी देवी (50) पत्नी लीलाराम निवासी माकड़ो (सिंघाना), रोशनी देवी का पोता हिंमाशु (8), राजबाला (60) पत्नी सूबे सिंह निवासी सागा (सिंघाना), राकेश (28) पुत्र सुरेश कुमार निवासी हमरपुरा (सिंघाना) और एक अन्य को गंभीर हालत में जिला झुंझुनू रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story