असम : बोलेरो पिकअप वाहन और ऑटो की टक्कर, पांच लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
असम : बोलेरो पिकअप वाहन और ऑटो की टक्कर, पांच लोगों की मौत


कछार (असम), 11 नवंबर (हि.स.)। कछार जिला के रानीघाट में सिलचर-कलाइन मार्ग पर सोमवार सुबह बोलेरो पिकअप वाहन और ऑटो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने सिलचर-कलाइन मार्ग को जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर भैरबनगर ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हाफिजुर रहमान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष बताये गये हैं। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने बोलेरो और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story