जम्मू संभाग के पुंछ जिले में सड़क दुर्घटना में सेना के पांच जवानों का बलिदान, दस घायल

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में मंगलवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में सेना के पांच बलिदान हो गए हैं, जबकि दस जवान घायल हुए हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की एक अग्रिम चौकी के पास एक वाहन के दुखद सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई जबकि दस जवान घायल हो गए हैं। वह सभी इलाजरत हैं। दुर्घटना के समय वाहन में कुल 18 सैनिक सवार थे। ऐसे में तीन लापता जवानों की खोज के लिए दुर्घटनास्थल पर एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया गया है।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सैनिकों की दुखद क्षति पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story