पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बाधित
मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद मालगाड़ी की बोगियां रेलवे ट्रैक पर बिखर गई हैं। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित है।
ट्रेनों को दूसरे रूट से परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। परिचालन को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम तेजी से काम कर रही है। मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंचे। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
उल्लेखनीय कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग इलाको में ट्रेनों को बेपटरी होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस घटना के पीछे साजिश है या यह एक सामान्य दुर्घटना है, इसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।