विदेश मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को दिलाया भरोसा, कहा-मछुआरों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

विदेश मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को दिलाया भरोसा, कहा-मछुआरों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता
WhatsApp Channel Join Now
विदेश मंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को दिलाया भरोसा, कहा-मछुआरों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता


नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने श्रीलंका की कैद में भारतीय मछुआरों के विषय को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को जवाब भेजा है। इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार मछुआरों के कल्याण और सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देती है और हमेशा देती रहेगी।

विदेश मंत्री ने अपने पत्र में बताया है कि वर्तमान में 34 भारतीय मछुआरे श्रीलंका में न्यायिक हिरासत में हैं और छह अन्य वहां की जेल में सजा काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास और जाफना स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास लगातार और तेजी से इन मामलों को उठा रहा है ताकि उनकी जल्द रिहाई हो सके।

उन्होंने कहा कि 2014 में एनडीए सरकार आने के बाद से मछुआरों के आजीविका संबंधित हितों और उनसे जुड़े मानवीय पहलुओं पर काम करती आ रही है। इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में प्रयास किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका सरकार से बातचीत भी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story