गर्भगृह में रखी गई श्रीरामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने

गर्भगृह में रखी गई श्रीरामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने
WhatsApp Channel Join Now


गर्भगृह में रखी गई श्रीरामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने






- 22 जनवरी को होगी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या, 19 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राममंदिर के गर्भगृह में रखी गई श्रीरामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। वह अभी कपड़े से ढकी हुई है। अनुष्ठान पूरा होने के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

18 जनवरी को अनुष्ठान के तीसरे दिन यानी गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के बाद श्रीरामलला की मूर्ति श्रीराम मंदिर परिसर में प्रवेश हुई थी और उसे गर्भगृह के चौखट तक पहुंचाया गया था। शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा वाली जगह पर विराजमान श्रीरामलला की पहली तस्वीर जारी की है।

अनुष्ठान के समय में परिवर्तन

चौथे दिन यानी शुक्रवार को होने वाले अनुष्ठान के समय में परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार की सुबह 8:55 बजे से ही अनुष्ठान शुरू होगा। अरणि मन्थन द्वारा प्रगट हुई अग्नि को भी शुक्रवार को कुण्ड में स्थापित किया जाएगा। आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 09 बजे अरणि मन्थन से अग्नि प्रकट होगी। इससे पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं के पूजन का कार्य सम्पादित कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story