आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में अव्वल, मोदी युग में सालाना 159 आतंकी ढेर
-यूपीए सरकार में सालाना औसतन 87 आतंकी किए गए थे ढेर
अहमदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने आतंक के सामने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाए रखी है। वर्ष 2014 में मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने आतंकवाद खत्म करने को लेकर कारगर नीति अपनाई। इसके तहत सालाना 159 आतंकी ढेर किए जा रहे हैं। वहीं, यूपीए में यह संख्या औसतन हर साल 87 थी।
सूरत निवासी संजय इझावा की ओर से दायर आरटीआई में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में 2015 में 108 आतंकी, 2016 में 150 आतंकी, 2017 में 213 आतंकी, 2018 में 257 आतंकी, 2019 में 157 आतंकी, 2020 में 147 आतंकी, 2021 में 141 आतंकी, और 2022 में 100 आतंकी मिलाकर पिछले 8 साल में कुल 1273 आतंकवादियों को ढेर किया। इस तरह सालाना औसत में 159 आतंकी को मार गिराया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंक की कमर तोड़ने के लिए नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 हटाने जैसे निर्णायक कदम उठाए जिसके कारण आतंकियों के हौसल पस्त हुए।
आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक यूपीए सरकार में 2011 में - 100 आतंकी, 2012 में - 72 आतंकी, 2013 में - 67 आतंकी और 2014 - 110 आतंकी मिलाकर कुल 349 आतंकवादी मारे गए। यानी हर साल औसतन 87 आतंकवादी मारे गए।
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में 2015 से 2022 तक कुल 437 सैनिक आतंकी हमले में बलिदान हुए हैं। इसमें 2015 में 39 सैनिक, 2016 में 82 सैनिक, 2017 में 80 सैनिक, 2018 में 91 सैनिक, 2019 में 80 सैनिक, 2020 में 32 सैनिक, 2021 में 18 सैनिक और साल 2022 में 15 सैनिक मिलाकर कुल 437 सैनिक आतंकी हमलों में बलिदान हुए हैं।
यूपीए सरकार में वर्ष 2011 से 2014 तक कुल 148 सैनिक आतंकी हमलों में बलिदान हुए। इसमें 2011 में 33 सैनिक, 2012 में 15 सैनिक, 2013 में 53 सैनिक और 2014 में 47 सैनिक बलिदान हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।