बदलापुर: एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम पूरा

WhatsApp Channel Join Now
बदलापुर: एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम पूरा


मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपित अक्षय शिंदे को एनकाउंटर में मारे जाने की जांच अब नवी मुंबई सीआईडी को सौंप दी गई है। अभी तक इस इनकाउंटर की छानबीन ठाणे क्राइम ब्रांच कर रही थी। जेजे अस्पताल में सीसीटीवी की निगरानी में अक्षय शिंदे के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। इस बीच ठाणे जिले के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मंगलवार को अक्षय शिंदे के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अक्षय शिंदे पर एनकाउंटर से पहले पुलिस कर्मी नीलेश मोरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाते समय अचानक अक्षय शिंदे ने पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर दी थी। वैन में मौजूद पुलिसकर्मी की बचाव में चलाई गई गोली से अक्षय शिंदे घायल हो गया। इसके बाद अक्षय और पुलिसकर्मी को घायलावस्था में कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने आरोपित अक्षय शिंदे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पुलिस कर्मी का इलाज जारी है।

उस समय पुलिस वैन में उपस्थित संजय शिंदे ने आज पत्रकारों को बताया कि वे वैन में ड्राइवर के पास बैठे थे लेकिन वैन में अक्षय शिंदे पुलिस वालों को गाली दे रहा था। इसकी जानकारी पुलिसकर्मी नीलेश मोरे ने उन्हें मोबाइल से दी। इसके बाद पुलिस वैन रोककर वे खुद वैन में गए और अक्षय शिंदे को समझाने लगे। इस बीच अक्षय शिंदे ने किसी तरह पुलिस कर्मी नीलेश मोरे की सर्विस रिवाल्वर छीन ली। इसी छीना झपटी में अचानक गोली चल गई, जो नीलेश मोरे को लग गई। रिवाल्वर छीनने के बाद अक्षय शिंदे ने दो और गोली चलाई, जो किसी को नहीं लगी। संजय शिंदे ने कहा कि इसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के तौर पर एक गोली चलाई, जिससे अक्षय शिंदे जख्मी हो गया। इसके बाद अक्षय शिंदे और नीलेश मोरे को तत्काल कलवा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अक्षय शिंदे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में घायल पुलिसकर्मी नीलेश मोरे का इलाज कलवा अस्पताल में हो रहा था, आज उन्हें ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

-------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story