(अपडेट) निर्माणाधीन सुरंग में लगी आग बुझाई गई, सभी 44 मजदूर सुरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) निर्माणाधीन सुरंग में लगी आग बुझाई गई, सभी 44 मजदूर सुरक्षित


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में लगी थी आग

ऋषिकेश, 06 नवंबर( हि.स.)। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू के निर्माणाधीन सुरंग में लगी आग के दौरान वहां फंसे 44 मजदूरों को एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों सुरक्षित निकाल लिया। राहतकर्मियों को सुरंग में लगी आग को बुझाने में कामयाबी मिली है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लग जाने से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने आग को बुझाया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एसडीआरएफ के जिला प्रभारी निरीक्षक नंदन सिह रजवार ने बताया कि हादसा रविवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के निकट नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के शुरुआती हिस्से में कुछ रसायनिक पदार्थ रखा था, जिसमें अचानक आग लग गई। वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेजी से बढ़ती गईं, जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही करीब आठ बजे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। दल ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया और वहां फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केमिकल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story