दिल्ली में पेंट फैक्टरी में आग से 11 लोगों की मौत

दिल्ली में पेंट फैक्टरी में आग से 11 लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में पेंट फैक्टरी में आग से 11 लोगों की मौत


नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अनुसार, कल शाम लगभग 5ः25 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इस फैक्टरी में थिनर के ड्रम भी रखे थे। इस वजह से फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इसके बाद आग तेजी से सामने के घरों और एक नशा मुक्ति केंद्र तक फैल गई। आग पर लगभग चार घंटे में नियंत्रण पा लिया गया।

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने एक्स हैंडल पर इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है, ''डीएफएस के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद 11 मजदूरों की मौत हो गई। शाम 5ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 22 टेंडर साइट पर थे। विस्फोट के कारण इमारत ढह गई और मजदूर फैक्टरी के अंदर फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन। ''

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story