नोएडा में चलती कार में आग लगी, दो लोग जिंदा जले

नोएडा में चलती कार में आग लगी, दो लोग जिंदा जले
WhatsApp Channel Join Now
नोएडा में चलती कार में आग लगी, दो लोग जिंदा जले




गौतमबुद्धनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 इलाके में शनिवार सुबह एक कार में आग लग गई। इस दौरान कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाल लिया है।

यह हादसा आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में सुबह करीब छह बजे हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की गई। नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कार से दो लोगों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान //मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story