दिल्ली एम्स में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

दिल्ली एम्स में लगी आग, कोई नुकसान नहीं
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली एम्स में लगी आग, कोई नुकसान नहीं


नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

एम्स के मीडिया सेल की इंचार्ज डॉ. रीमा दादा ने एक बयान में कहा कि लगभग 5:25 बजे प्रजनन जीव विज्ञान विभाग के द्वितीय तल, कमरा नंबर 2090 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के बाद सुरक्षा और अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया और अग्निशमन दल को सतर्क कर दिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवाओं को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। एम्स अग्निशमन सेवाओं द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवाओं के फायर टेंडर कर्मचारी भी पहुंचे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story