अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पंडाल पर लगी आग, 13 टेंट और पांच दुकानें राख

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पंडाल पर लगी आग, 13 टेंट और पांच दुकानें राख


कुल्लू (हिप्र), 28 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान रात करीब दो से तीन बजे के बीच देवी-देवताओं के लिए बनाए पंडाल में आग लग गई। इससे देवताओं के छह टेंट सहित कुल 13 टेंट और पांच दुकानें जलकर राख हो गईं।

आग बुझाते वक्त दो व्यक्ति लपटों की चपेट में आकर झुलस गए। इनका कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कुछ देवी-देवताओं के सोने और चांदी के आभूषण भी जलने की बात सामने आ रही है। आग में देवी-देवताओं के कुछ वाद्य यंत्र भी जलकर राख हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के ढालपुर मैदान में चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story