लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर आग लगने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर आग लगने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी
WhatsApp Channel Join Now
लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर आग लगने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी


मुंबई, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)स्टेशन पर बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने टर्मिनस के प्लेटफार्म एक पर ओवरहेड वायर की बिजली काट दी गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर को एलटीटी के प्लेटफार्म एक पर स्थित कैंटीन में अचानक आग लगी। धीरे-धीरे आग प्लेटफार्म एक पर ही स्थित बुकिंग आफिस, आरक्षण केंद्र तक फैल गई। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने तत्काल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मध्य रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड के जवान खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story