भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर
कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले के गरियाहाट पुलिस थाने में भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। ममता सरकार की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शनिवार को मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भट्टाचार्य का आरोप है कि मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
अमित मालवीय पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख हैं। भट्टाचार्य के मुताबिक अमित मालवीय ने विगत शुक्रवार शाम 4:17 बजे सोशल मीडिया पर दावा किया था कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। चंद्रिमा ने रविवार को कहा कि अमित मालवीय का मकसद बंगाल में नफरत फैलाना है। इस पर फिलहाल भाजपा नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। मालवीय के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक चुनावी जनसभा में बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ असंसदीय और गाली में इस्तेमाल होने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था। बावजूद इसके चंद्रिमा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।