बर्धमान स्टेशन पर वॉटर टैंकर गिरने के मामले में रेलवे के खिलाफ प्राथमिकी

बर्धमान स्टेशन पर वॉटर टैंकर गिरने के मामले में रेलवे के खिलाफ प्राथमिकी
WhatsApp Channel Join Now
बर्धमान स्टेशन पर वॉटर टैंकर गिरने के मामले में रेलवे के खिलाफ प्राथमिकी


कोलकाता, 14 दिसंबर (हि.स.)। बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक विशाल पानी की टंकी गिर गई थी। इसके बाद लापरवाही के आरोप में गुरुवार को रेलवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। तीन मृतकों में से एक माफ़िज़ा खातून के पति अब्दुल माफ़िद शेख ने एफआईआर दर्ज कराई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 15 हजार गैलन क्षमता वाली पानी टंकी के ढहने की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जो इस त्रासदी के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने मुआवजे को मंजूरी देने के लिए उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में बनाए गए बुनियादी ढांचे के रखरखाव की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले इसी साल बर्धवान रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह की घटना हुई थी। यहां पर एक पुराने स्टेशन की इमारत की बालकनी गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story