वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे प्रस्तुत करेंगी अंतरिम बजट 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे प्रस्तुत करेंगी अंतरिम बजट 2024
WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे प्रस्तुत करेंगी अंतरिम बजट 2024


नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण गुरुवार को 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का ये छठा और मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है। संसद में बजट प्रस्तुत करने के बाद वित्त मंत्री शाम 4 बजे मीडियाकर्मियों को भी संबोधित करेंगी।

वित्त मंत्रालय की ओर जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 आज लोकसभा में पेश करेंगी। अंतरिम बजट नई सरकार के गठन तक व्यवस्था चलाने के लिए जरूरी आर्थिक जरूरतों को पूरा करेगा। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री सीतारमण छठी बार अपना बजट लोकसभा में भाषण पढ़ेंगी। वित्त मंत्री 9.15 बजे संसद भवन पहुंचेंगी। सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसके बाद वित्त मंत्री 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगी।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजट की तरह यह अंतरिम केंद्रीय बजट भी पेपर रहित होगा। इस साल आम चुनाव होने के बाद नई सरकार पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री के बजट भाषण का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, ऑल इंडिया रेडिया, वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और संसद टीवी पर देखा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story