केंद्र ने ग्रामीण विकास के लिए राजस्थान को 614 करोड़ रुपये और ओडिशा को 455 करोड़ रुपये दिए 

WhatsApp Channel Join Now
केंद्र ने ग्रामीण विकास के लिए राजस्थान को 614 करोड़ रुपये और ओडिशा को 455 करोड़ रुपये दिए 


नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बुधवार को पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत राजस्थान और ओडिशा में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए धनराशि जारी कर दी है। आयोग ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान को 614 करोड़ रुपये और ओडिशा को 455 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है।

पंचायती राज मंत्रालय ने राजस्थान को वित्त वर्ष 2024-25 की असंबद्ध अनुदान की दूसरी किश्त के रूप में 560.63 करोड़ रुपये के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष की असंबद्ध अनुदान की पहली किश्त के रोके गए 53.4123 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। ये धनराशि राज्य की 10105 पात्र ग्राम पंचायतों, 315 पात्र ब्लॉक पंचायतों और 20 पात्र जिला पंचायतों के लिए है।

मंत्रालय ने ओडिशा को ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की असंबद्ध अनुदान की दूसरी किश्त के 370.20 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इसके साथ ही चालू वर्ष के लिए असंबद्ध अनुदान की पहली किश्त की रोकी गई धनराशि 84.5086 करोड़ रुपये जारी की गई है। ये धनराशि राज्य की सभी पात्र 6794 ग्राम पंचायतों, 314 ब्लॉक पंचायतों और 30 जिला पंचायतों के लिए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story