नेताओं के साथ अभिनेताओं ने भी निभाई जिम्मेदारी, अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी सितारों ने डाला वोट
नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह-सुबह कई नेताओं ने वोट डाले। ऐसे में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन, अभिनेता चिंरजीवी, नागा चैतन्य, वेंकटेश, श्रीकांत ने भी मतदान किया।
‘पुष्पा’ फेम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मतदान किया। वे वोट डालने लाइन में लगे नजर आए। वोट डालने के बाद उन्होंने एक्स पर तस्वीर भी शेयर की। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सभी से वोट डालने की अपील की।
इसी तरह अभिनेता चिंरजीवी ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। चिरंजीवी के साथ उनकी पत्नी सुरेखा भी साथ थी। अभिनेता जूनियर केटीआर, नागा चैतन्य, वेंकटेश, श्रीकांत भी वोट डालने के लिए लाइन में नजर आएं। सभी ने मतदाताओं से वोट करने के अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।