फिल्म `इमरजेंसी' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, कंगना रनौत ने दी जानकारी
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म `इमरजेंसी' जल्दी ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई है। काफी समय से इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार था।
गुरुवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए खुशी जाहिर की। कंगना ने बताया है कि फिल्म `इमरजेंसी' के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और जल्द ही फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।